ISIS आतंकी ने लड़कियों की आॅनलाइन नीलामी शुरू की

नईदिल्ली। आतंकी संगठन ISIS ने लड़कियों की आॅनलाइन नीलामी शुरू कर दी है। उसके एक आतंकी अबू असद अलमानी ने 18 साल की लड़की को बेचने के लिए उसका फोटो फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया है। 20 मई को पोस्ट की गई इस फोटो पर लड़की की कीमत 5.33 लाख रुपए रखी गई है। कुछ ही देर बाद आतंकी ने बेचने के लिए दूसरी लड़की की फोटो भी अपलोड कर दी। इस फोटो में लड़की का चेहरा मुरझाया हुआ था और उसकी आंखों में आंसू थे। आतंकी ने फेसबुक पर लिखा 'एक और स्लेव 5.33 लाख रुपए में, हां या ना'। 

पहली फोटो में लड़की की स्किन ओलिव कलर की है और उसने चेहरे को नकाब से ढका हुआ है।
इन फोटोज के अपलोड होने से एक्सपर्ट्स की बातें सच लग रही हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ISIS आतंकियों के पास कई महिलाएं सेक्स स्लेव हैं, ये सिलसिला बढ़ रहा है। 
फेसबुक ने इन फोटोज को पेज से हटा लिया है।
फोटोज में ये साफ नहीं है कि जिसका ये फेसबुक अकाउंट है वह खुद को बेचने की बात कर रहा है या महिलाओं को।

डोनेशन जुटाता है जर्मन आतंकी अबू
मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्टीवन स्टेलिन्सकी के मुताबिक, आतंकी अबू जर्मनी का है। जो फेसबुक अकाउंट ये पहले चलाता था उसमें टूटी-फूटी अंग्रेजी और अरबी भाषा हुआ करती थी। इन अकाउंट्स के जरिए आतंकी ISIS के लिए डोनेशन जुटाता है।

ISIS ने कहा सेक्स स्लेव हमारा पुराना ट्रेडिशन
ISIS ने पहले तो इन खबरों को नकारा, जिसमें कहा गया कि आतंकी संगठन के पास सैकड़ों महिलाएं सेक्स स्लेव हैं। पिछले साल संगठन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि सेक्स स्लेव पुराना इस्लामिक ट्रेडिशन है। ह्यूमन राइट्स वॉच के मुकाबले ISIS के बाद 1800 महिलाएं सेक्स स्लेव के लिए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!