नईदिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम पूरे देश में इस साल करीब दो लाख एजेंट भर्ती करेगा। एलआईसी एजेंट बनने के लिए 10 वीं पास युवाओं को 1500 से लेकर तीन हजार रुपये महीना वेतन दिया जाएगा।
सोमवार को एलआईसी के मंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रमेश चंद्रा ने बताया कि हाल ही में मुंबई में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में 2 लाख से ज्यादा भर्तियां की जानी हैं और यह प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी 15 जून तक एलआईसी के मंडल कार्यालय से या अपनी निकटतम शाखा कार्यालय से फॉर्म लेकर जमा करा सकते हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें