
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक युवती रविवार दोपहर कपड़े खरीदने मदाम के शो-रूम गई थी। कपड़े बदलते वक्त एक कर्मचारी के हाथ में मोबाइल देख वह घबरा गई। वह रोते हुए घर पहुंची और परिजन को घटना बताई। पिता व चाचा शो-रूम पहुंचे और वीडियो बनाने वाले कर्मचारी को पकड़ लिया। अन्य ग्राहकों की भीड़ जुट गई। उन्होंने पुलिस को फोन कर बुलाया।
एसआई व महिला स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी सुनील पिता गजेंद्र को हिरासत में लिया। अफसरों ने उसका मोबाइल जब्त कर पूरे शो-रूम में छानबीन की। एसआई के मुताबिक सुनील के मोबाइल में अश्लील फोटो या वीडियो नहीं मिला था, इसलिए शांतिभंग करने की धारा-151 के तहत कार्रवाई कर उसे देर रात जेल भेज दिया।
महिला मैनेजर से पूछताछ
पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। हालांकि युवती के परिजन ने केस दर्ज करवाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने सुनील से सख्ती से पूछताछ की। अफसरों ने मैनेजर हेमाली से भी फोन पर पूछताछ की। उसने बताया चेंजिंग रूम में कैमरे नहीं थे।