MBL INFRA: अवैध उत्खनन करते मिली, नोटिस जारी

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। जिले के कटंगी तहसील मुख्यालय के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अविप्रसाद ने सडक निर्माण एजेन्सी MBL INFRASTRUCTURES LTD के प्रतिनिधि यूके सिंग को मुरूम के अवैध उत्खनन करने के तीन अलग अलग मामलों मे नोटिस जारी कर 5 मई तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। नियत समय पर जवाब ना देने के लिये एक पक्षीय कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी गई है। यह उल्लेखनीय है की नियत समय तक जवाब ना देने पर 19 लाख 95 हजार रूपयों का जुर्माना भरना पडेगा, यह कार्यवाही खनिज निरीक्षक बालाघाट ने तीन विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से मुरूम का उत्खनन करने का प्रकरण दर्ज किये जाने के आधार पर की गई है।

खनिज विभाग ने ग्राम अर्जुननाला में विनोद वासनिक की भूमि से 30 मीटर लंबाई, 20 मीटर चौडाई तथा 5 मीटर गहराई के आकार का गडडा खोदकर मुरूम का अवैध खनन किया है, अवैध खनन कर सडक निर्माण कार्य मे उपयोग किया है जिसकी रायल्टी 3 लाख 75 हजार रूपये एवं मुरूम का बाजार मुल्य 15 लाख रूपये आंका गया है। इसी ग्राम मे अन्य निजी भूमि पर अवैध तरीके से मुरूम का उत्खनन कर सडक निर्माण मे उपयोग किया गया, मुरूम का बाजार मुल्य 31 लाख 20 हजार तथा रायल्टी 7 लाख 80 हजार रूपये आंकी गई है। एक अन्य प्रकरण में ग्राम पाथरवाडा स्थित बडे तालाब से 10 हजार 800 घनमीटर अवैध तरीके से मुरूम का उत्खनन किया गया है जिसकी किमत 21 लाख 60 हजार रूपये तथा रायल्टी 5 लाख 40 हजार रूपये आंकी गई है।

इसी तरह इसी कंपनी द्वारा गर्रा से नवेगांव तक सडक निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके चलते रामपायली पुलिस थाने के अंतर्गत देवगांव मे मुरूम का अवैध खनन करने के आरोप मे मौके से एक पोकलेंड मशीन और ट्रेक्टर जप्त कर पुलिस के सुपुर्द  कर दिया गया है वारासिवनी की तहसीलदार श्रीमती मिनाक्षी इंगले ने अवगत कराया की कंपनी के विरूद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु एसडीएम वारासिवनी को प्रेषित कर दिया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!