भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा परीक्षा-2014 की लिखित परीक्षा के सफल प्रावधिक अभ्यर्थियों से शारीरिक क्षमता परीक्षण और साक्षात्कार के लिये 20 जून तक आवेदन माँगे हैं। इसी वर्ष जनवरी-फरवरी में सहायक वन संरक्षक के 23 और वन क्षेत्रपाल के 100 रिक्त पद के लिये यह परीक्षा हुई थी। परीक्षा में सहायक वन संरक्षक पद के लिये 69 और वन क्षेत्रपाल के लिये 300 प्रावधिक अभ्यर्थी अर्ह पाये गये हैं। साक्षात्कार तिथि अलग से घोषित की जायेगी। परीक्षा परिणाम की विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
राज्य वन सेवा ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रावधिक अर्ह अभ्यर्थियों के लिये अनुप्रमाणन एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म आयोग की वेबसाइट www.mppsc.com, www.mppscdemo.in एवं www.mppsc.nic.in पर उपलब्ध हैं।
अभ्यर्थी इन फार्म की विधिवत पूर्तिकर साथ जन्म-तिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति और निवास प्रमाण-पत्र और परीक्षा के लिये भरे गये आवेदन की प्रति, अन्य समस्त प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति के साथ 20 जून तक आयोग के कार्यालय में भेजें। सूक्ष्म जाँच के बाद आवेदन-पत्र में दी गयी अर्हता की जानकारी सही पाये जाने पर ही साक्षात्कार की पात्रता होगी।