MPPSC: मप्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2016 की तारीख

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2016 मंगलवार 31 मई को होगी। परीक्षा में 2 सत्र होंगे। प्रथम सत्र सुबह 10 से 12 बजे और द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 से 4.15 तक रहेगा। परीक्षा में प्रदेश के 51 जिला मुख्यालय के 440 परीक्षा केन्द्र पर एक लाख 92 हजार 73 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा में भोपाल स्थित परीक्षा केन्द्र क्रमांक 25/01 और 25/20 शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, शब्बन चौराहा, जहाँगीराबाद, भोपाल आवंटित किया गया था। प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्र क्रमांक 25/20 को साधु वासवानी स्कूल, रध मंगन भवन, वन ट्री हिल्स रोड संत हिरदाराम नगर, बैरागढ़, (भोपाल) आवंटित किया गया है। केन्द्र क्रमांक 25/01 का आवंटन यथावत रहेगा।

परीक्षा नियंत्रक द्वारा बताया कि केन्द्र क्रमांक 25/20 के प्रवेश-पत्र संशोधित कर अपलोड कर दिये गये हैं। इस केन्द्र के अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश-पत्र www.mponline.gov.in, www.mppscdemo.in, www.mppsc.nic.in अथवा www.mppsc.com से पुन: डाउन लोड कर लें। संबंधित अभ्यर्थियों को एस.एम.एस. भी भेजे जा रहे हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!