
आयोग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 22 अगस्त, 2016 से शुरू होकर आगामी 4 सितम्बर, 2016 तक चलेगी। परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से प्रदेश के 7 शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, सतना तथा उज्जैन में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और टाइम टेबल जल्द ही जारी किया जाएगा।
मप्र में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा है। समय समय पर भर्ती कराए जाने के लिए प्रदर्शन भी हुए हैं। अंतत: यह प्रक्रिया अब एक कदम और आगे बढ़ने वाली है।