MPPSC: गधों की भर्ती बंद करो

INDORE। MP STATE FOREST SERVICE EXAM-2014 में गड़बड़ी के आरोपों के साथ परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने पीएससी का विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को ये शिकायत लेकर पीएससी मुख्यालय पहुंचे। 'गधों की भर्ती बंद करो' लिखी तख्तियां थामे नारेबाजी करते उम्मीदवारों ने आयोग पर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के प्रतिनिधियों को पीएससी सचिव मनोहर दुबे ने समस्या बताने के लिए बुलाया। NSUI के VICE PRESIDENT JAVED KHAN और उम्मीदवार PANKAJ SINGH ने उन्हें छह पन्नों का शिकायती ज्ञापन सौंपा। उम्मीदवारों ने तीन बिंदुओं के आधार पर प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए शिकायत की। 

पहला परीक्षा की अधिसूचना के अनुसार पदों के मुकाबले तीन गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाना था, लेकिन दो पदों के लिए कुल 369 उम्मीदवारों की दो चयन सूची जारी की गई है और दोनों में 67 उम्मीदवारों के नाम दोहरा दिए गए। इस कारण तीन गुना चयन की शर्त पूरी नहीं हो रही। दूसरा, परीक्षा के लिखित परिणाम 17 मई को जारी कर दिए लेकिन परीक्षा की फाइनल आंसरशीट रिजल्ट तक प्रकाशित नहीं की गई थी। इससे साफ है कि गलत उत्तरों पर आपत्ति का निराकरण किए बिना ही रिजल्ट बना दिया गया।

जारी नहीं किए CUT-OFF
उम्मीदवारों ने कटऑफ जारी नहीं करने पर भी सवाल उठाया। कहा गया कि हर परीक्षा के बाद श्रेणीवार कटऑफ जारी किए जाते हैं लेकिन इस परीक्षा में कटऑफ जारी नहीं किए गए। इससे संदेह पैदा हो रहा है कि स्केलिंग भी नहीं की गई। सचिव ने करीब 40 मिनट तक उम्मीदवारों को समझाते हुए प्रक्रिया की जानकारी दी और सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });