BHOPAL। नामी कंपनीज के फर्जी लेबल लगाकर एलईडी टीवी बेचने वाले दुकानदार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुकान से पुलिस ने 12 बड़ी और 6 छोटी एलसीडी टीवी जब्त की हैं। सीएसपी गोपाल धाकड़ के मुताबिक इतवारा मार्केट स्थित निकिता इलेक्ट्रॉनिक्स में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। कंपनी के जांच अधिकारी अजय देवलिया ने बताया था कि दुकान में फर्जी लेबल लगाकर टीवी बेचे जा रहे हैं। शनिवार रात पुलिस की एक टीम दुकान पर पहुंची। फर्जीवाड़ा मिलने पर दुकान संचालक अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया।