नईदिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में ओला कैब के चालक द्वारा बेल्जियम की 23 वर्षीया युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने कैब चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में दक्षिण दिल्ली के सी.आर.पार्क पुलिस थाने में युवती की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
युवती ने इस घटना के कुछ ही घंटों बाद शनिवार रात को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया, ‘‘हमने युवती की शिकायत के बाद राजस्थान के अलवर निवासी कैब चालक राज सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।’’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवती ने गुड़गांव से दिल्ली के लिए कैब बुक की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चालक ने युवती से कहा कि कैब का जीपीएस सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिसके बाद वह चालक को दिल्ली में अपना गंतव्य बताने के लिए आगे की सीट पर बैठ गई।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।