देहरादून। CHITFUND COMPANY PACL INDIA LIMITED के बिंदाल पुल स्थित दफ्तर पर शुक्रवार को फिर हंगामा हुआ। यहां पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा INVESTORS ने कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची खुड़बुड़ा चौकी पुलिस ने किसी तरह छुड़ाया और पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बिंदाल पुल से सटे जनपथ मार्केट में चिटफंड कंपनी PEARL AGROTECH CORPORATION LIMITED (पीएसीएल) का ऑफिस है। यहां दून के तकरीबन 200 लोगों ने लाखों रुपये का निवेश किया हुआ है। इनमें से करीब एक दर्जन लोगों को उनकी जमा की गई राशि नियमानुसार अप्रैल में वापस मिल जानी चाहिए थी। लेकिन, कंपनी रुपये वापस करने में आनाकानी कर रही है। पिछले एक माह से ये लोग कंपनी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कभी कार्यालय बंद मिलता है तो कभी वहां मौजूद कर्मचारी किसी और दिन आने की बात कहकर टरका देते हैं।
LATEST NEWS शुक्रवार दोपहर तकरीबन 12 बजे ये लोग अपना पैसा लेने कार्यालय पहुंचे। लेकिन, वहां सिर्फ एक कर्मचारी अमरदत्त पुत्र गिरधारीलाल निवासी प्रेमपुर माफी कौलागढ़ मिला। लोगों ने उससे भुगतान के संबंध में पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाया, इस पर लोगों का पारा चढ़ गया और उन्होंने उसे बंधक बनाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर अमरदत्त को छुड़ाया और कोतवाली ले गई। गौरतलब है कि आक्रोशित निवेशकों ने सोमवार को भी यहां हंगामा किया था, लेकिन तब मौका पाकर कर्मचारी खिसक गए थे।
उधर, एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि पीएसीएल का मामला सेबी में विचाराधीन है। कंपनी ने क्या कहकर लोगों से पैसे जमा कराए, इसकी जांच की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।