PF अकाउंट होल्डर्स को मिलेगा सस्ता वाला होमलोन

1 minute read
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभालते हुए कहा था कि मेरी कोशिश होगी कि 2025 तक देश के हर नागरिक के पास अपना घर हो। इस दिशा में सरकार ने भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। रिटायरमेंट फंड का हिसाब किताब रखने वाली संस्था EPFO एक योजना बना रही है। इसके तहत आपको घर खरीदने के लिए अपने पीएफ खाते में जमा राशि के आधार पर सस्ते दरों में होम लोन मिलेगा।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार ईपीएफओ की योजना है कि उसके 5 करोड़ खाता धारक इस योजना का लाभ लेकर अपना आशियाना बना सकें। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अखबार ने खबर छापी है कि अगले महीने होने वाली ट्रस्टीज की बैठक में इस योजना को रखा जाएगा। पिछले दिनों लोकसभा में भी एक प्रश्न के जवाब में श्रम मंत्री बंगारू दत्तात्रेय ने कहा था कि सरकार कर्मचारी पेंशन फंड के खाता धारकों के लिए कम ब्याज दर पर हाउसिंग स्कीम लाने वाली है।

क्या है योजना
समिति की तैयार योजना के तहत आप घर खरीदने के लिए अपने पीएफ खाते से एक मुश्त पैसा ले सकेंगे जिसका भुगतान आपको बतौर ईएमआई अपने पीएफ अकाउंट में ही करना होगा। इसके लिए सरकार तीन स्तरीय समझौता कराएगी। खरीददार, बैंक या हाउसिंग एजेंसी और ईपीएफओ के बीच ये समझौता होगा। इस योजना का उद्देश्य उन कम आय वर्ग के लिए घर खरीदने का इंतजाम करना होगा जो अपने कार्य के दौरान पूरी जिंदगी घर नहीं खरीद पाते।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });