नई दिल्ली। केरल के एर्नाकुलम में दलित लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप और मर्डर के आरोपी 10 दिन बाद भी गिरफ्त से बाहर हैं। कुछ दिन पहले आरोपियों का स्कैच तक जारी हो चुका है। इस बीच, साउथ की एक एक्ट्रेस ने ट्वीट कर नई बहस को हवा दे दी है। तमिल एक्ट्रेस प्रियमणी ने लिखा है कि भारत लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। इसे लेकर कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर लताड़ लगाई।
पिछली 28 अप्रैल को एर्नाकुलम में 30 साल की लॉ स्टूडेंट की गैंगरेप और बेहरमी से मर्डर का मामला सामने आया था। आरोपियों ने धारदार हथियार से लड़की पर हमला किया था। उसकी आंत बाहर पाई गई और प्राइवेट पार्ट पर भी जख्म मिले थे। रिपोर्ट में लड़की की बॉडी पर 30 से ज्यादा गहरे घाव और गैंगरेप की बात सामने आई थी। एर्नाकुलम केस को लेकर केरल में राजनीति गर्म है। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह भी सीबीआई जांच की बात कह चुके हैं। केरल में लॉ स्टूडेंट को इंसाफ दिलाने के लिए #JusticeforJisha कैम्पेन चलाया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों इसे दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस जैसा बता रहे हैं तो कुछ उससे भी बड़ा क्राइम।