RSS का कवि सम्मेलन उज्जैन में

भोपाल। भाजपा के विचार प्रकाशन चरैवेति द्वारा उज्जैन में बनाये गए दीनदयाल पुरम में 5 मई को प्रदेश भर के कवियों को आमंत्रित किया गया है।" कवि - महाकुम्भ में कवियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी संघ नेता इन्द्रेश कुमार के सरंक्षण में बनी सबसे बड़ी कवियों की संस्था राष्ट्रीय कवि संगम को सौपी गयी है।

राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश संयोजक कवि सुमित मिश्रा ओरछा ने बताया की - कवि महाकुम्भ में प्रदेश भर के लगभग 300 कवि भाग लेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार के अतिरिक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल सहित संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में संत एवं राजनैतिक लोगों की भी उपस्थिति रहेगी।

कवि समाज में वैचारिक परिवर्तन का वाहक होता है और समाज का सतत मार्गदर्शन करता है। अतः समाज के उस स्तम्भ को जो बहुत प्रवाहमान होता है उसे जोड़ने की दीनदयाल विचार प्रकाशन " चरैवेति "  की मुहिम कवियों को विचारधारा से जोड़ने में सफल हो। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!