भोपाल। केंद्रीय सहकारी बैंक घोटाले के आरोपी ब्रांच मैनेजर रामकृष्ण मिश्रा से जब्त रकम और सोना को खुर्द-बुर्द करने के मामले के फरार डभौरा (रीवा) एसडीओपी सुजीत सिंह बरकड़े और पनवार थाना प्रभारी अरुण सिंह बघेल पर सीआईडी ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपी छह महीने से फरार हैं।
सीआईडी थाने में निलंबित एसडीओपी सुजीत बरकड़े और अरुण सिंह बघेल के खिलाफ 21 नवंबर को धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद सुजीत सिंह बरकड़े और अरुण सिंह बघेल फरार हो गए। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के तमाम प्रयास सीआईडी कर चुकी है। हाईकोर्ट भी दोनों की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर चुकी है।
आरोपियों के नहीं मिलने पर सीआईडी एडीजी जीपी सिंह ने उन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सीआईडी आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई कर रही है। सीआईडी ने ऐलान किया है कि यदि कोई इन दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी में मदद करता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।