भोपाल। राजधानी के वकील नवीन अग्रवाल एवं उनके हरदा निवासी होटल व्यवसायी सुधीर अग्रवाल के मर्डर मामले में हरदा एसपी प्रेमबाबू शर्मा कार्रवाई का शिकार हुए हैं। मप्र शासन ने श्री शर्मा को पद से हटाते हुए मुख्यालय बुला लिया है। यहां वो सहायक पुलिस महानिरीक्षक बतौर काम करेंगे।
प्रेमबाबू शर्मा की जगह युवा आईपीएस अफसर आदित्य प्रताप सिंह हरदा जिले के नए पुलिस कप्तान होंगे। आदित्य प्रताप सिंह वर्तमान में ग्वालियर में 13वीं बटालियन में पदस्थ हैं। दोहरे हत्याकांड के बाद सरकार पर परिजनों, व्यापारियों और वकीलों का चौतरफा दबाव था। प्रदेश के कई जिलों में वकील इसके विरोध में हड़ताल भी चले गए थे। वहीं, परिजन करीब 20 घंटे बाद अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए थे।
सारी रात चलता रहा थाने का घेराव, अंदर बंद रहे एसपी और आईजी
शव मिलने के बाद से ही परिजनों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा था। परिजनों के अलावा हरदा के सैकड़ों व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। परिजन एसपी प्रेमबाबू शर्मा को सस्पेंड और सिराली टीआई वीरेंद्र सिंह घुरैया को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे।परिजन रात भर पुलिस थाने के बाहर अपना विरोध दर्ज कराते रहे। परिजन इस कदर आक्रोशित थे कि आईजी सतीश सक्सेना और एसपी प्रेमबाबू शर्मा करीब आठ घंटे तक अपने ऑफिस से बाहर नहीं निकल सके।
शुक्रवार सुबह परिजन किसी तरह दोनों भाईयों के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। जिला अस्पताल से दोनों भाईयों के शव लेने के बाद चांडक चौराहे से शवयात्रा शुरू हुई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।