व्यापमं घोटाला: STF ने नाम हटाने के लिए मांगे थे 10 लाख

भोपाल। व्यापमं घोटाले की छानबीन को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच के बाद अब एसटीएफ की कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है। पीएमटी 2012, 2013 एवं प्रीपीजी मामले में आरोपी रहे इंदौर के सुधीर राय ने सीबीआई को शिकायती पत्र लिखकर एसटीएफ अफसरों पर मारपीट एवं 10 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं।

एसटीएफ के एआईजी आशीष खरे एवं दिलराज सिंह बघेल पर आरोप लगाते हुए राय ने सीबीआई के संयुक्त निदेशक को भेजी शिकायत में कहा है कि मामले से उसका नाम हटाने के नाम पर उससे 10 लाख रुपए की मांग की गई थी।

यह शिकायत सीबीआई को मामला ट्रांसफर होने के बाद की गई थी। इसमें उसने कहा है कि आरोपी छात्रा निष्ठा अग्रवाल के मामले में दोषी बताते हुए एसटीएफ ने उसका नाम आरोपियों के रूप में दर्ज किया था। राय ने पत्र में लिखा है कि वह नार्को टेस्ट अथवा पॉलीग्राफिक टेस्ट का सामना करने को भी तैयार हैं।

व्यापमं घोटाले का आरोपी राय करीब दो साल तक जेल में रह चुका है, अपनी शिकायत में उसने खरे व बघेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग भी की है। इस संबंध में एआईजी खरे की प्रतिक्रिया थी कि व्यापमं के आरोपी राय की उक्त शिकायत पर मुझे कुछ नहीं कहना।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });