भोपाल। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2015 की परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में मध्यप्रदेश के हरदा जिले के नमन उपाध्याय ने देश में 106वीं रैंक लाकर पूरे देश में मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है.
यूपीएससी परीक्षा में 106वें स्थान पर आने वाले नमन के पिता नर्मदा प्रसाद उपाध्याय खुद भी हरदा के मेधावी छात्र रहे हैं. वे मध्यप्रदेश वाणिज्य कर विभाग के डायरेक्टर भी रह चुके हैं, जबकि नमन के दादा जी बृजमोहन उपाध्याय (लल्लू सर) हरदा में चार दशकों तक शिक्षक रहे थे.
उल्लेखनीय है कि परीक्षा में इस बार दिल्ली की टीना डाबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है और जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि दिल्ली के जसमीत संधू तीसरे पायदान पर रहे. यूपीएससी के मुताबिक, इस बार कुल 1078 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. इनमें 499 उम्मीदवार जनरल वर्ग, 314 ओबीसी, 176 एससी और 89 एसटी श्रेणी के हैं.