अपराध करने से पहले और बाद में मिलें: वकील ने VISITING CARD पर छपवाया

जबलपुर। एमपी स्टेट बार कौंसिल ने वकालत का विज्ञापन करने वाले भोपाल के ADVOCATE R.K. PANDAY बैतूल के ADVOCATE SHANKAR BHAGAT  (SATPUTE) को कदाचरण के नोटिस जारी किए हैं। इसी के साथ चेतावनी दी गई है कि यदि 15 दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो दोनों के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल के वकील ने अपने विजिटिंग कार्ड में लिखा है कि वे भूमाफिया के वकील और अध्यक्ष बार एसोसिएशन हैं। इसके साथ ही जमीन संबंधी कामकाज भी करते हैं। बैतूल के वकील ने अपने विजिटिंग कार्ड में लिखा है कि अपराध करने से पहले और बाद में उनसे अपने बचाव के लिए मुलाकात की जाए।

जब इस बारे में शिकायतें मिलीं तो स्टेट बार ने दोनों को नोटिस जारी करके 15 दिन के भीतर शपथपत्र पर जवाब-तलब कर लिया। स्टेट बार के वरिष्ठ सदस्य व प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता ने बताया कि दोनों वकील अपने विजिटिंग कार्ड में विधि-व्यवसाय के संबंध में मनमाना प्रचार-प्रसार करते हैं। यही नहीं पम्पलेट भी छपवाए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!