दतिया। यहां पुलिस ने एक ऐसे डकैत को गिरफ्तार किया है जिसने उसी डॉक्टर के यहां 10 लााख रुपए की डकैती डाल दी, जिससे वो अपनी पत्नी का इलाज कराया करता था। कुल 11 डाकुओं के गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया और सफलतापूर्वक फरार भी हो गए। पकड़ा तो तब गया जब दूसरी डकैती डालने आया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश हडा पहाड़ के पास ठेकेदार कुलदीप अवस्थी के घर डकैती करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने योजना बना रहे तीनों डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि इन्हीं बदमाशों ने तीन दिन पहले शहर के डॉक्टर नीखरा के यहां दिन दहाड़े 10 लाख की डकैती को अंजाम दिया था. जिसमें कुल 11 डकैत शामिल थे।
पूछताछ में सामने आया कि डकैती की पूरी योजना पकड़े गए आरोपियों में से एक शुभम गुर्जर ने बनाई थी। जो अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए डॉ. नीखरा के यहां आता था। इस दौरान उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने डॉक्टर के यहां ही डकैती करने की योजना बना ली। जिसके बाद उसने मुरैना के बदमाशों से संपर्क किया और उनके जरिए पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें शहर में हुई अन्य डकैती की वारदातों से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होंगी।