100 रुपए में ECO AC: कमरे का तापमान 5 डिग्री कम, 25000 यूनिट बाजार में


एअर कंडीश्नर का उपयोग किसी भी कमरे के तापमान को कम करने के लिए किया जाता है, लेकिन यह बिजली भी बहुत खाता है और महंगा भी आता है परंतु बांग्लादेश में एक ऐसा एसी तैयार किया गया है ​जो बिना बिजली के चलता है, कमरे का तापमान 5 डिग्री नीचे ले आता है और इसे बनाने में मात्र 100 रुपए का खर्चा आता है। बांग्लादेश में अब तक इसकी 25000 से ज्यादा यूनिट घरों में लगी हुईं हैं। इसे ईको एसी का नाम दिया गया है। 


जी हां, यह एसी प्लास्टिक की खाली बोतलों से बना है। इस एसी को आशीष पॉल नाम के व्यक्ति ने डिज़ाइन किया है। यह एसी बनाना बहुत आसान है। इसमें प्लास्टिक की खाली बोतलों को आधा काटा जाता है फिर कटी हुई बोतलों का अगला हिस्सा एक एक करके बोर्ड पर चिपकाया जाता है। इस बोर्ड को किसी खिड़की पर लगाया जाता है, ध्यान इतना रखना है कि बोतल का ढक्कन वाला हिस्सा कमरे के भीतरी हिस्से में और पिछला हिस्सा बाहर की तरफ किया जाता है।

यह तकनीक अब तक बांग्लादेश के 25000 से ज़्यादा घर अपना चुके है। इस तकनीक द्वारा कमरे में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इसकी ख़ास बात यह है कि यह खाली प्लास्टिक की बोतलों से बन जाता है और शहर भी प्लास्टिक के कचरे से सुरक्षित रहता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!