
उसका आरोप है कि पहले उसे जाल में फंसाया गया। उसके बाद जबरन ड्रग्स दिया गया और फिर करीब दस महीने तक बलात्कार होता रहा। पीड़ित अभिनेत्री के मुताबिक मेरी आपसे हाथ जोड़कर दर्ख्वास्त है कि इन लोगों को जेल के पीछे कीजिए। अल्ताफ मर्चेंट जैसे मुजरिम को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाए। इंसाफ की भीख मांगने वाली पीड़ित कोई मामूली लड़की नहीं। बल्कि बॉलीवुड की दो फिल्मों और साउथ की एक फिल्म में काम कर चुकी हीरोइन है।
कुछ फिल्मों में काम पाने के बाद बड़े पर्दे पर छाने का सपना इस दुनिया में संघर्ष करने वाले हर कलाकार का होता है। यही सपना इस हीरोइन के लिए कहर बनकर टूटा। इसे पूरा करने की चाह में इस लड़की की मुलाकात अल्ताफ मर्चेंट नाम के शख्स से हुई। उस शख्स से जो न केवल खुद को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का नेता बताता था, बल्कि अपने रसूख के बल पर रातोंरात बड़ी हीरोइन बनाने के सपने भी दिखाता था, लेकिन अल्ताफ इस हीरोइन के लिए गॉड फादर बनने की जगह खलनायक बन कर उभरा।
पीड़ित अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने (अल्ताफ मर्चेंट) मुझे बताया कि उनके बड़े-बड़े कॉन्टैक्ट्स हैं। स्टार्टिंग में एक-दो लोगों से मिलाया भी। **** जी से मिलाया। 11 हजार का साइनिंग अमाउंट का चेक भी दिया गया। आरोप है कि इसके बाद हीरोइन का भरोसा जीतने के बाद इस शख्स ने जो कुछ किया वह दिल दहलाने के लिए काफी है। आरोपों के मुताबिक धीरे-धीरे अल्ताफ मर्चेंट ने इस हीरोइन के घर आना-जाना शुरू किया और फिर साजिश के तहत ऐसे हालात बनाए कि वह अपना घर छोड़ने को मजबूर हो जाए। हुआ भी यही इस हीरोइन का दावा है कि जब ऐसा हुआ तो अल्ताफ ने उसे 10 महीने अपने घर पर रखा और इस दौरान शुरू हो गया ड्रग्स के दलदल में धकेल कर बलात्कार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम देने का खेल।