कांग्रेस नेत्री ने 13 लाख में दी सलाह: जहर पियो और जीएम को रेप में फंसा दो

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र में पैसा कमाने के लिए कांग्रेसी क्राइम पर उतर आए हैं। लक्झरी लाइफ के आदि हो चुके नेता, विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार नहीं अत: पैसा बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। रतलाम में युवक कांग्रेस नेता की लूट के बाद अब खंडवा में एक महिला नेत्री का कारनामा सामने आया है। भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे एक कर्मचारी की पत्नी को कांग्रेस नेत्री ने सलाह दी कि 'जहर पियो और जीएम को रेप या छेड़छाड़ के केस में फंसा दो, तुम्हारे पति के खिलाफ चल रही जांच अपने आप बंद हो जाएगी।' इस सलाह के बदले कांग्रेस नेत्री ने 13 लाख रुपए नगद, कुछ गहने एवं गाड़ी के कागजात लिए। 

20 मई को खंडवा जिले में नर्मदा नगर में रहने वाली नंदिनी को आत्महत्या की दी। उसे अस्पताल दाखिल किया गया है। नंदिनी ने सिमरन फिशरीज के जीएम अभिमन्यु तिवारी पर छेड़छाड़ करने और पति मुकेश को गबन के झूठे इल्जाम में फंसाने का आरोप लगाया था लेकिन अब इस मामले में नंदिनी ने एक नया बयान दिया है। 

नंदिनी ने पत्रकारों को बताया कि उसके पति मुकेश पर सिमरन फिशरीज कंपनी में 1.30 करोड़ रुपए के गबन करने का इल्जाम सही है। करोड़ों के गबन का खुलासा होने के बाद वो और मुकेश घबरा गए थे। इस दौरान वो एक कांग्रेस नेत्री के संपर्क में आए, जिसने उन्हें बचने के लिए फिनाइल पीकर सुसाइड का नाटक करने और जीएम को छेड़छाड़ के इल्जाम में फंसाने की सलाह दी थी. इसके बदले कांग्रेस नेत्री ने 13 लाख रुपए नकद, गहने और गाड़ी के कागजात ले लिए थे।

नंदिनी का कहना है कि वो कांग्रेस नेत्री के षड्यंत्र का शिकार हुई है और अब वो गबन की राशि चुकाने के लिए तैयार है। इसके लिए वो गबन किए गए करोड़ों रुपए से खरीदी गई चीजों को बेचने के लिए भी तैयार है। अब पुलिस ने जांच की दिशा बदलते हुए कांग्रेस नेत्री और मध्यस्थता करने वाले शख्स के खिलाफ भी केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!