रीवा। पिछले महीने रीवा के डोडकिया गांव में एक महिला की नृशंस हत्या के मामले में चश्मदीदी बुजुर्ग ने पुलिस को संदिग्ध आरोपियों की पहचान करवा दी है। दिलचस्प बात यह है कि चश्मदीद बुजुर्ग मौत के 15 घंटे बाद जी उठा था। हालांकि मामले में पुलिस उनकी मौत से परेशान थी, क्योंकि वे अकेले चश्मदीद गवाह थे।
मालूम हो कि 75 वर्षीय ददन पटेल के खेत के सामने इस महिला की हत्या कर दी गई थी। उस दिन ददन ने 3 आरोपियों को महिला के घर जाते हुए देखा था, लेकिन उस वक्त उसे सामान्य समझकर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अगले दिन महिला घर में मृत पाई गई।
ददन को समय रहते कुछ न कर पाने की आत्मग्लानि के चलते ऐसी तबीयत खराब हुई कि उन्हें इलाहाबाद में भर्ती करवाना पड़ा। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत मानकर सर्टिफिकेट जारी कर दिया था। ददन वापस गांव लाया गया, जहां 15 घंटे बाद वे उस वक्त जी उठे जब उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। ददन ने पुलिस को उन संदिग्ध आरोपियों की पहचान बता दी, जिन्होंने महिला की हत्या की थी।