
राज्य में और राज्य से बाहर रहने वाले सैंकड़ों कश्मीरी पंडितों ने झेलम और सिंधु के इस संगम में स्नान किया। झेलम और सिंधु नदी के संगम स्थल पर एक चिनार है। जिसके नीचे शिवलिंग भी है। श्रद्धालु नाव से पूजा करने जाते हैं। महाकुंभ का आयोजन महाकुंभ सेलिब्रेशन कमिटी ने किया था जबकि प्रशासन ने बाकी व्यवस्था की थी।
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अभिनेता शम्मी कपूर की अस्थियां उनकी वसीयत के अनुसार झेलम-सिंधु के संगम में भी बहाई गई थीं। महाकुंभ के आयोजन के समानांतर ही 11 जून को संघ से जुड़ा संगठन शेषाद्री समारोह समिति आचार्य अभिनवगुप्त यात्रा का आयोजन कर रही है। अभिनवगुप्त गुफा बडग़ाम जिले के बीरवाह में है।