भोपाल। रेलवे प्रशासन ने नया टाइम-टेबल आगामी 1 अक्टूबर से लागू करने का निर्णय लिया है। हर साल 1 जुलाई से नया टाइम-टेबल आता है पर इस बार यह 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा। पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि अभी जो ट्रेनें चल रही हैं, वे वर्तमान में टाइम-टेबल के हिसाब से 30 सितंबर तक चलती रहेंगी। इस तरह गत वर्ष जारी ट्रेन एट ए ग्लांस, वेस्टर्न जोन पब्लिक टाइम-टेबल एवं वर्किंग टाइम टेबल की वैधता 30 सितंबर तक रहेगी।