---------

जबलपुर में तूफान, 2 की मौत, 2 घायल

सिहोरा। आज शाम 4 बजे तूफ़ान ने तबाही मचा दी जिसमे दो मजदूरों की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गयी जबकि इन्ही के साथ में काम करने वाली दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है। देर शाम आया तूफ़ान इतना तेज था की जिसमे बिजली के खंभे और सेकड़ों पेड़ जमींदोज हो गए साथ ही गाँव में बने कच्चे मकानों में भी नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खितौला थाना के ग्राम झिंगरई में राकेश पटेल के खेत में उड़द उखाड़ने का काम मजदूर कर रहे थे की अचानक शाम चार बजे तबाही माचाने तूफ़ान और पानी आया जिससे बचने के लिए खेत में काम कर रहे मजदूर पेड़ के नीचे छुपने के लिए खड़े थे तभी बबंडर जैसा तूफ़ान आया और पेड़ जमींदोज हो गया जिसकी चपेट में विश्राम पिता मौल सिंह (18वर्ष) पुसउ पिता प्रताप सिंह (8वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पेड़ गिरता देख बाकी लोग भाग निकले जिसमे पार्वती गौंड(30 वर्ष) धर्निया बाई को गंभीर चोटें आई जिन्हें सिहोरा अस्पताल लाया गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमॉडर्म के लिए भेजा।

तूफ़ान ने चन्द पल में मचाई तबाही
आज शाम चार बजे आया तेज तूफ़ान जो कुछ ही मिनट में शांत भी हो गया था । लेकिन अपने पीछे तबाही की दर्दनाक तस्वीर छोड़ गया । जिसमे गाँव के सैकड़ों पेड़  एवम् बिजली के खंभे धरासायी हो गए हैं जिसमे दर्जनों कच्चे मकानों को भी नुकशान हुआ है । जबकि गाँव के बुजुर्ग लोगों का कहना था की इतना तेज तूफ़ान उन्होंने अपनी 50 से 70 वर्ष की उम्र में कभी नही देखा जो चन्द मिनटो में ही तबाही मचाकर शांत हो गया। तूफ़ान का असर सिर्फ झिंगरई गाँव में था जबकि आसपास के गाँवों में तेज हवा का झौंका भी समझ नही आया।

बच्चों के साथ आये थे मजदूरी करने
तूफ़ान में मृत और घायल ये सभी आदिवासी मण्डला जिला शहपुरा तहसील  के पहरुआ गाँव से मजदूरी के लिए आये थे । जो हर साल मजदूरी करने के लिए दुसरे जिलों में काम करने जाते हैं जो उड़द की फसल काटने के लिए सिहोरा से 10 किमी दूर झिंगरई गाँव में मजदूरी करने रुके थे  लेकिन अचानक आये इस भयंकर तूफ़ान ने दो की जान ले ली जिसमे एक 8 वर्ष का बच्चा भी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });