लेखापालों की भर्ती लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र ने सुध नहीं ली, परीक्षा के 11 माह बीतने के बाद भी भर्ती नहीं की गई जिससे चयनित अभ्यर्थियों में आक्रोश पनप रहा है। सैंकडो आवेदक प्रतिदिन राज्य शिक्षा केन्द्र के चक्कर काट रहे है। लेकिन यहां कोई सही जबाब नहीं मिल रहा है।
दरअसल राज्य शिक्षा केन्द्र ने व्यापम के माध्यम से 5 अप्रैल 2015 को संयुक्त चयन परीक्षा के माध्यम से 8 विभागों की परीक्षा कराई गई जिसमें राज्य शिक्षा केन्द्र के 2008 लेखापालों के पद भी शामिल थे , इस संयुक्त चयन परीक्षा में लगभग 40000 आवेदकों ने भाग लिया था, जिसका परिणाम 8 जुलाई 2015 को व्यापम द्वारा घोषित किया गया , परीक्षा परिणाम के 11 माह बाद भी विभाग ने कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जबकि इसी दौरान अन्य विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान कर दी गई है
नहीं कराई जा रही काउॅसिलंग
चयनित अभ्यर्थि 11 माह से राज्य शिक्षा केन्द्र के चक्कर लगा रहे है, विभाग चयनित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग प्रक्रिया के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है और न ही आगे की प्रक्रिया के संबंध में स्पष्ट कर रहा है , विभाग द्वारा समय समय पर एक नई तारीख दे दी जाती है चयनित अभ्यर्थि परेशान होकर दो तीन बार राज्य शिक्षा केन्द्र के सामने धरने पर भी बैठ गये किन्तु आगामी तारीख का हवाला देकर समझा दिया गया और एक बार सेंटर जेल भी भेज दिया गया किन्तु अब तक नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई । इस संबंध में विधानसभा में भी मामला उठा है, किन्तु आज तक काउंसलिंग की सूचना नहीं मिली।
चयनित अभ्यर्थि प्रतिदिन अखबार उठाकर देखते है कि कहीं हमारी भी काउंसलिंग का नोटिफिकेशन तो नहीं आ गया और निराश होकर चयन प्रक्रिया के विचार में खो जाते है। प्रतिदिन एक दूसरे से यही पूछते है कि हमारे अच्छे दिन कब आयेंगे। माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से विनम्र प्रार्थना है कि सभी चयनित 2208 लेखापालो की नियुक्ति प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ करेंगे ।
चयनित अभ्यर्थी
कैलाश विश्वकर्मा, छिन्दवाड़ा