भोपाल में कमिश्नर ऑफिस के पीछे जुआ खेल रहे थे 28 व्यापारी

Bhopal Samachar
भोपाल। कमिश्नर ऑफिस के पीछे एकता नगर की पहाड़ी पर जुआ खेलते 28 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई लोकल पुलिस थाने से छुपाकर की गई। 1 एएसपी, दो सीएसपी, चार टीआई समेत 40 पुलिसकर्मियों ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में चौक बाजार के ज्वेलर्स व कपड़ा व्यापारी शामिल हैं। भोपाल में जुआ के खिलाफ हुई यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।  

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक कमिश्नर ऑफिस के पीछे एकता नगर की पहाड़ी पर कुछ समय से जुआ खिलाए जाने की सूचना मिल रही थी। पहाड़ी की चोटी पर एक कमरा बनाकर नौ जून से यहां जुआ खिलाया जा रहा था। ये स्थान कोहेफिजा थाना क्षेत्र में आता है। टीआई कोहेफिजा को इस कार्रवाई से दूर रखा गया। 

इस टीम में एएसपी के अलावा सीएसपी शाहजहानाबाद सुनील शिवहरे, सीएसपी हनुमानगंज ग्लैडविन कार, टीआई बैरागढ़ सुधीर अरजरिया, टीआई हनुमानगंज जीतेंद्र पाठक, टीआई शाहजहानाबाद नरेंद्र ठाकुर, और टीआई तलैया मनीष राज सिंह भदौरिया समेत अन्य थानों का स्टाफ शामिल रहा। रविवार रात करीब तीन बजे पुलिस टीम ने दबिश दी और 28 जुआरियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से सवा लाख रुपए नकद, 36 मोबाइल फोन और ताश पत्ते जब्त किए हैं। 

ये व्यापारी पकड़ाए 
आरोपियों की पहचान यासीन, अख्तर, कासिम, अब्दुल मुईन, साबिर अली, शाहवर अली, साबिर, नवेद, फिरोज, सलमान, अब्दुल रजा, अनीस, सोहेल, अमान, परवेज, माजिद, गोलू, लखन, सौरभ, ईशान, निजाम, आरिफ, ओवेज, राजेश, बाबर, नासिर, शादाब, आसिफ और शाहिद के रूप में हुई। सभी चौक बाजार के ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी हैं। 

लोकल पुलिस की मिलीभगत ! 
एएसपी के मुताबिक इस मामले में टीआई कोहेफिजा को क्लीनचिट दी गई है। हालांकि, थाना स्टाफ की भूमिका की जांच जरूर शुरू कर दी गई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!