![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdZB-IMI5sy9ShNylSEp0hFY1egDjy8504MSsrRYD2wHKyPbxyAW9Cp4WQwKf699WyVnBrwO1wfVe3oIyNX38e-Sva6mEzB3VZvJiQVAkdPsHfOJMUyRPDdpg7iSUy1Zz8UqZMNaLHMAJv/s450/hatya.png)
पुलिस के मुताबिक 50 साल की सायरा और उनकी 19 साल की बेटी शबनम और 9 साल की बेटी मेहरून्निशा की गला रेतकर हत्या की गई है। लाशों को देखकर लग रहा था कि वारदात को तीन से चार दिन पहले अंजाम दिया गया होगा।
बताया जा रहा है कि 2 साल पहले सायरा के पति की मौत हो गई थी जिसके बाद वो अपनी बेटियों के साथ इस घर में रह रही थी। घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक किराएदार रहता था जो कि वारदात के बाद से ही गायब है। दिल्ली पुलिस इस ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगी है।