![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEivkfRCQYE9ZCrde1X4n79hwyEwgXLGPblb9bhtwqjqXrIUo5eDMRNenDG57D4Tl57ArFkgaIWozfzeZt4rfOaimSOc6mRc2FO6SmSF7NnR6rUM-mPJAi_Eng89D1Xk4dF3bmput1IcRWo/s1600/55.png)
गंगा पर काम करने वाले प्रमुख पर्यावरणविद् गुरुकुल कांगड़ी के प्रोफेसर बीडी जोशी के मुताबिक जबरदस्त इकोलजिकल फ्लो के बावजूद जल की गुणवत्ता प्रभावित करने वाला बायोलजिकल आक्सीजन डिमांड (बीओडी) हर रोज प्रभावित हो रहा है। बीओडी प्रभावित होने का प्रमुख कारण नगरीय प्रदूषण और सीवेज है। एक अध्ययन के मुताबिक केवल हरिद्वार में ही 3766 मिलियन लीटर सीवेज बिना उपचारित किए सीधे गंगा में गिर रहा है।
गंगा हरिद्वार और ऋिषिकेश जैसे शहरों में आचमन करने लायक नहीं रही है। इतने भारी-भरकम बजट से गंगा की स्वच्छता पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। गंगा किनारे बने रिजोर्ट और होटल, धर्मशालाओं को एनजीटी ने कई बार अपने संस्थानो व व्यवसायिक केन्द्रो के सीवेज को शोधन के लिए नोटिस थमा दिया परन्तु अब तक ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। गंगा में तो सीवेज जा ही रहा है।