खरगोन। बीजेपी विधायक की फैक्ट्री में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्थर उतारने के दौरान ये हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक बालकृष्ण पाटीदार की जीनिंग फैक्ट्री में मंगलवार को ट्रक से पत्थर उतारने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रक के पत्थर कुछ मजदूरों पर जा गिरे।इस घटना में पास में खड़े सुनील, दिलीप और कमल पत्थरों की चपेट में आ गए। जिससे इन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने मामले में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं, साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में बीजेपी विधायक बालकृष्ण पाटीदार का कोई बयान सामने नहीं आया है।