
मामला यूपी के उरई जिले का है। यहां के एक जाने माने स्कूल के मैनेजर और वहां की टीचर की इंटीमेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। बता दें, आने वाली 7 जून को टीचर की शादी है। मिली जानकारी के अनुसार, मैनेजर ने लड़की से बदला लेने के लिए फोटो वायरल की है।
जाने ब्वॉयफ्रेंड ने क्या दिया Xcuse
स्कूल के सूत्रों के मुताबिक, दोनों का काफी समय से अफेयर चल रहा था। आरोपी मैनेजर का कहना है कि उससे ऐसा गलती से हो गया। टीचर की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उरई कोतवाली इंस्पेक्टर आलोक सक्सेना का कहना है, उन्हें घटना की जानकारी है। वह टीचर की शिकायत का इंतजार कर रहे हैं।