रायपुर/जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले की कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने नई पहल शुरु की है। अपने साथ मॉर्निंग वॉक में वे जिले के 400 अफसरों-कर्मचारियों को ले जाती हैं। वे ऐसा पूरे स्टाफ को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कर रही हैं। हालांकि, शनिवार को करीब 6 किलोमीटर तक पैदल चलने के दौरान स्टाफ के कई लोगों का दम फूल गया।
दरसल आईएएस बनने के पहले डॉक्टर रह चुकीं प्रियंका शुक्ला ने कुछ दिन पहले कैंप लगवाकर स्टाफ के लोगों का मेडिकल चेकअप करवाया। चेकअप में सामने आया कि उनमें कई अफसर और बाकी इम्प्लॉई अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनमें बीपी और शुगर के केस सबसे ज्यादा मिले। कलेक्टर ने कहा- "वे खुद सबको मॉर्निंग वॉक कराएंगी।"
हर हफ्ते मॉर्निंग वॉक
कलेक्टर ने बताया कि मॉर्निंग वॉक का सिलसिला अभी वे हर शनिवार को चलाएंगी। अफसरों और स्टाफ का स्वस्थ रहना जरूरी है तभी शासन के काम बेहतर तरीके से हो सकेंगे।