
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नक्सलियों ने एक बार फिर पांच ट्रकों को आग के हवाले कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। मंगलवार को नक्सलियों ने शाम करीब पांच बजे घटना को अंजाम दिया है। डीएफओ राखी नंदा के अनुसार दो वनविभाग और तीन ट्रक बांस परिवहनकर्ता के जलाए गए है। वहीं कूप प्रभारी गुलाब उइके के साथ मारपीट की है। अभी इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
इधर घटना के बाद थाने चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे सहित अन्य नेताओं का आगमन हुआ था। ये सभी जनप्रतिनिधि लांजी ब्लॉक को डिजिटल घोषित करने के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे।