सीएम के जाते ही नक्सलियों ने 5 ट्रक जलाए

Bhopal Samachar
सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। लांजी थाना क्षेत्र के सुलसुली चौकी अंतर्गत माताघाट व मुरूम.डी के जंगल में मंगलवार को नक्सलियों ने बांस से भरे पांच ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इस बार भी नक्सलियों ने उसी जंगल में घटना को अंजाम दिया है, जिस स्थान पर 11 अप्रैल को बांस से भरे दो ट्रकों को आग के हवाले किया था। मंगलवार को नक्सलियों ने कूपप्रभारी गुलाब उइके के साथ मारपीट भी की है। हालांकि इस घटना के बारे में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे है। जबकि डीएफओ राखी नंदा ने इस घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को नक्सलियों ने एक बार फिर पांच ट्रकों को आग के हवाले कर अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। मंगलवार को नक्सलियों ने शाम करीब पांच बजे घटना को अंजाम दिया है। डीएफओ राखी नंदा के अनुसार दो वनविभाग और तीन ट्रक बांस परिवहनकर्ता के जलाए गए है। वहीं कूप प्रभारी गुलाब उइके के साथ मारपीट की है। अभी इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। 

इधर घटना के बाद थाने चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे सहित अन्य नेताओं का आगमन हुआ था। ये सभी जनप्रतिनिधि लांजी ब्लॉक को डिजिटल घोषित करने के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!