Head:- Anil Kumble टीम इंडिया के नए कोच
---------

Anil Kumble टीम इंडिया के नए कोच

कांगड़ा। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया हैं। कुंबले का कार्यकाल एक साल का होगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सवांददाता सम्मेलन में दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए जारी चयन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे और पूर्व कोच लालचंद राजपूत के इन्टरव्यू लिया था।

पूर्व कप्तान और टीम के निदेशक रहे रवि शास्त्री के बाद से खाली पड़े टीम इंडिया के नए कोच पर बीसीसीआई ने फैसला ले लिया। कोच की रेस में रवि शास्त्री और अनिल कुंबले सबसे आगे चल रहे थे,चयन समिति के वर्तमान चेयरमैन संदीप पाटिल को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया गया। अनिल कुंबले के पास टीम के लिए अलग से बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच चुनने की आजादी होगी। तेंदुलकर इस समय भारत में नहीं हैं इसलिए वह वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया थे। 

इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि कोच के लिए बनाई गई सलाहकार समिति 24 जून को बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट धर्मशाला में बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सौंपेगी। अनिल कुंबले के पास 132 टेस्ट और 271 वनडे मैचों का जबर्दस्त अनुभव है।  उनके नाम सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है साथ ही टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी संयुक्त रूप से उनके नाम है। कुंबले के पास आईपीएल की दो मजबूत टीमों के कोच के रूप में काम करने का अनुभव भी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });