बड़वानी। यहां एक आदिवासी युवक एवं युवती की लाशें पेड़ पर लटकी हुई मिलीं हैं। दोनों घर से गायब थे। इस मामले में फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच क्या संबंध था और दोनों जंगल में कैसे पहुंचे। यह भी स्पष्ट नहीं हुआ कि दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या कर लाशों लटका दी गईं।
जानकारी के मुताबिक, जिले के केवड़ी गांव में रहने वाले गोविंद आदिवासी और खुसिया आदिवासी घर से गायब थे। जब इनकी खोजबीन की गई तो घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में युवक-युवती के शव एक पेड़ से संदिग्ध हालत में लटके मिले।
ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पानसेमल थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने पुलिस ने दोनों शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल यह है कि यदि यह आत्महत्या है तो उसका कारण क्या था, जबकि दोनों आदिवासी हैं।