![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhyyW9nk9u90_FPobdl8VdjqU5t8lMRx6_9oH0t238SbOYX3AAeWevu5lzpzId-sJPoxZY2W4Bq1xWXr89zKKGP9-qCUVSoUTQVb1Y0rHqUlu7RWv1snXGkosQ9i4SqvnzrjlsnDK5VOhM/s1600/55.png)
आॅटोचालक आमिर अहमद ने कहा कि आज गुरुवार की दोपहर योगेन्द्र पाल नामक एक ट्रैफिक पुलिस सिपाही अपने साथियों के साथ मिलकर उसे रोककर बदतमीजी कर मारपीट की। आमिर अहमद का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने उसे बेमतलब में मारा और रेलवे स्टेशन इलाके में आॅटो चलाना बंद करवा देने की धमकी भी दी। योगेन्द्र पाल और उसके साथी रेलवे स्टेशन के प्रत्येक आॅटोचालकों से 300 रुपए महीने रिश्वत के रूप में वसूलते हैं।
पुलिस द्वारा अपने साथी के साथ की गई मारपीट के विरोध में रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 के सभी आॅटोचालक एकत्रित हुए और स्टेशन के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आॅटोचालकों का कहना था कि जब तक मारपीट करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक चक्काजाम नहीं हटेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मामले की शिकायत वह एसपी नार्थ अरविंद सक्सेना से करेंगे।