BJP वरिष्ठ नेता कैलाश जी ने प्रदेश कार्यालय में दर्ज कराया आरक्षण का विरोध

भोपाल। गुरूवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बड़ा घटनाक्रम हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जी ने गुरूवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाया। इस मौके पर उन्होंने 2 प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आरक्षण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं, क्योंकि यह राजनीति में जातिवाद को बढ़ावा देता है। 

लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) संघ के प्रांताध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सोनी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान लगातार आरक्षण का समर्थन करते आ रहे हैं। यह उनकी राजनीतिक मजबूरी है। सोनी ने कहा कि वे आरक्षण के खिलाफ हैं, यह व्यवस्था ठीक नहीं है। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि राजनीति में विखंडन और जातिवाद को बढ़ावा दिए जाने का कारण ही आरक्षण है। इसी से राजनीति में गड़बड़ हो रही है।

सोनी का बयान आने के बाद प्रदेशाध्यक्ष चौहान आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि सोनी सिर्फ एक संगठन के पदाधिकारी हैं, वे पार्टी के कर्ताधर्ता नहीं हैं। उनकी यह व्यक्तिगत राय हो सकती है। इस मामले में बड़ी बात यह रही कि श्री सोनी ने अपना बयान भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया सम्मेलन के दौरान दर्ज कराया। जिससे खलबली मच गई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });