बिहार के टॉपर्स को पता नहीं, पेपर कितने नंबर का था

पटना। बिहार में स्कूल एजुकेशन में करप्शन का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल आर्ट्स टॉपर रूबी राय और साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ से मीडिया ने सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछ लिए। कोई भी सही जवाब नहीं दे पाया। कितने नंबर की एग्जाम हुई है, रूबी को तो यह भी पता नहीं है। बात इतनी बढ़ी कि बिहार स्कूल एग्जाम कमेटी ने पहली बार ये फैसला किया है कि इस बार के इंटर टॉपर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा। 

एजुकेशन बोर्ड की एक कमेटी यह इंटरव्यू लेगी। इंटर के तीनों फैकल्टी, यानी आर्ट, साइंस और कॉमर्स के टॉप-5 स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। बोर्ड के चेयरमैन प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इसमें फेल होने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उनके रिजल्ट भी रद्द होंगे। एजुकेशन मिनिस्टर अशोक चौधरी के आदेश के बाद बोर्ड चेयरमैन ने मंगलवार को टॉपर्स की कॉपी मंगवाने के ऑर्डर दिए। कॉपियों की जांच स्पेशल टीम करेगी। हफ्तेभर में कार्रवाई होगी। 

ये हाल तब है जब टॉपर्स की कॉपी की जांच कई लेवल पर होती है। उसके बाद ही मेरिट लिस्ट बनती है। इस सवाल पर कि ये फर्जीवाड़ा हुआ कैसे? बोर्ड चेयरमैन बोले कि कॉपी में जो लिखा था, उसके बेस पर अंक दिए गए हैं। नकल रोकना डीएम का काम है।

रूबी के पिता का चौंकाने वाला सच
इंटर आर्ट्स में पूरे बिहार में अव्वल आई रूबी राय के पिता रिटायर्ड फौजी अवधेश राय ने माना कि वह पढ़ने में साधारण है। टॉपर बनने लायक नहीं है। रूबी 276 नंबर लाकर सेकेंड डिवीजन से मैट्रिक पास हुई थी। उसके पिता बोले- कॉलेज के प्रिंसिपल अमित कुमार उर्फ बच्चा बाबू से बेटी पर थोड़ा ध्यान देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मेरी बेटी को टॉपर ही बना दिया। अगर रूबी जिला टॉपर होती तो इतना विवाद नहीं होता। बिहार टॉपर बनने के बाद से ही वे परेशान हैं। लेकिन इस प्रकरण में मेरा कोई दोष नहीं है। 

इन जवाबों से फंसे टाॅपर
1. आर्ट्स टाॅपर रूबी राय, 500 में से 444 मार्क्स और 89%
- आपने किस-किस सब्जेक्ट की एग्जाम दी थी?
- इंग्लिश,ज्योग्राफी, म्यूजिक, 'प्रोडिकल साइंस'
- कौन साइंस...?
- प्रोडिकल साइंस। (इसमें 91 नंबर मिले हैं।)
- प्रोडिकल साइंस क्या होता है? ये आप नया सब्जेक्ट बता रही हैं, इसमें क्या पढ़ाया जाता है?
- इसमें खाना बनाने के बारे में पढ़ाया जाता है।
- तो होम साइंस में क्या पढ़ाया जाता है?
- नहीं..नहीं... इसमें खाना बनाने के बारे में पढ़ाया जाता है।
- आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट की एग्जाम हुई। कितने नंबर्स की थी?
- कुल छह सब्जेक्ट्स की एग्जाम हुई... 600 नंबर।

2. साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ, 500 में से 426 और 85% मार्क्स
- किस तरह से एग्जाम की तैयारी की?
- स्कूल की पढ़ाई को दोहराता था। साथ में सेल्फ स्टडी भी करता था।
- पीरियोडिक टेबल में मोस्ट रिएक्टिव एलिमेंट कौन होता है...?
- एल्युमीनियम
- सोडियम के इलेक्ट्रॉनिक स्ट्रक्चर के आउटर मोस्ट सर्किल में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(सोचता है, पर जवाब नहीं दे पाता है।)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });