![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEizvfOSNTPoE1hU8k12-Wkt-QZuKt_seGCi_VoBown-59NGyJkvZmbApvI3mghW4ri2Z1fV4SxGMEBDT6Q9DHnEH3erquvnnRx7qZLGVuZFvm5MfnFdhe4xkGtHKjIhHjEmLT3m8xBgC-8/s1600/55.png)
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा था कि राजनीतिज्ञों को सोच-समझकर बयान देने चाहिए। इस पर स्वामी ने कहा है कि, 'जेटली क्या बोले, क्या नहीं बोले इससे मुझे क्या लेना-देना'। स्वामी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात करेंगे। स्वामी ने कहा कि अभी जरूरत नहीं है, जब जरूरत पड़ेगी तब वो पीएम मोदी और अमित शाह से बात करेंगे।
अर्थशास्त्रियों पर फूट रहा है स्वामी बम
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधने के वक्त से सुर्खियों में हैं। स्वामी ने लगातार राजन पर हमले किए। इसके बाद CEA अरविंद सुब्रमण्यम पर भी आरोप लगाकर स्वामी निशाने पर आ गए हैं। गुरुवार को स्वामी ने अर्थशास्त्री आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पर ट्वीट किया है।