![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsD1T9ErxKslTkVYh0i68HkbnEswSiDfWXU53StA4Vdx6Y2qep-vQ2jSApsFpy5MNAvX3oyzTIhKDmvYLD5Qcds4_UpKEzIjOpsCa1HS9hjtDaop9SlcI0lvkLf1woNIXnTL87J2UZ-4A/s1600/55.png)
शुक्रवार को एक्टिंग चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन व जस्टिस अनुराग कुमार श्रीवास्तव की युगलपीठ में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जनहित याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी व थमन कुमार खड़का ने पक्ष रखा।
उन्होंने दलील दी कि झोपाड़पट्टी में रहने वाले आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट कहां से लाएंगे? ऐसी स्थिति में उनकी सब्सिीडी कहां जमा होगी? लिहाजा, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से न्याय होना चाहिए। बहस के दौरान राज्य की ओर से अंडरटेकिंग दी गई। जिसे रिकॉर्ड पर लेकर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका का निपटारा कर दिया।