डीडीआर पॉवर के लिए शिक्षकों का प्रदर्शन

Bhopal Samachar
ग्वालियर। प्रदेश सरकार लगातार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। शिक्षकों के हित वाले सभी फैसलों में हमें सिर्फ आश्वासन मिला है। उन आश्वासन पर कभी भी सकारात्मक विचार और पहल नहीं की गई है। यह बात मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाठक ने सोमवार को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कही।

संघ के बैनर तले शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस पहले सभी शिक्षक रैली बनाकर डीईओ ऑफिस पहुंचे, जहां पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीईओ को सौंपा। इस ज्ञापन में संकुल प्राचार्यों से हटाकर बीईओ को डीडीओ पावर सौंपने को रद्द करना, सहायक शिक्षक, शिक्षक, हेडमास्टर, वरिष्ठ वेतनमान और क्रमोन्नति का लाभ देना, परामर्श दात्री की बैठक नियमित करना आदि शामिल हैं। इस अवसर पर रवींद्र त्रिपाठी, केपी भदौरिया, महेश सेंगर, योगेंद्र मिश्रा, शम्भू दयाल तिवारी, हाकिम सिंह कौरव, संत प्रकाश, प्रीतम आदिवासी आदि शामिल हैं।

CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने भी डीडीओ पावर के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि संकुल प्राचार्यों से आहरण संवितरण अधिकार समाप्त होने पर प्राचार्य पर शिक्षकों से प्रशासनिक नियंत्रण समाप्त होगा, विकासखंड स्तर पर व्यवस्था होने से शिक्षकों को अपने स्वत्वों के निराकरण कराने में परेशानी आएगी। ज्ञापन देने वालों में मनोज त्यागी, पंकज शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, रामनारायण शर्मा, उदयवीर सिंह भदौरिया, राधे सविता, संतोष यादव, अर्चना सगर आदि मौजूद थे।

मंडला में भी ज्ञापन सौंपा
राज्य अध्यापक संघ ने जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर श्रीमति प्रीति मैथिल नायक को ज्ञापन सौंपा। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि  जिले में ट्रायवल विभाग के शिक्षा जगत से जुड़े दस हजार से अधिक कर्मचारी हैं जिनका आहरण संवितरण अधिकार 135 डीडीओ के पास था अब यह अधिकार मात्र 9 डीडीओ को प्राप्त होगा इसे उत्पन्न भयावह स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जिले में लगभग ढाई लाख विद्यार्थी स्कूली शिक्षा में पंजीकृत है जिनकी छात्रवृत्ति का भुगतान 48 डीडीओ कर रहे थे और भुगतान की कार्यवाही सत्र समाप्त होने पर भी नहीं हो पाती थी अब यह कार्य जिले के मात्र 9 डीडीओ के द्वारा किया जायेगा। विद्यार्थियों को कैसें छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगीं बेहद विचारणीय है। ज्ञापन सौंपने वालों में डी.के.सिंगौर,प्रकाश सिंगौर,संजीव सोनी,गंगाराम यादव,पतिराम डिबरिया,ओमकार मिश्रा,लोकसिंह मरावी,कमलेश सोनवानी,महेन्द्र झारिया,ब्रजगोविंद परस्ते,उमाशंकर मार्को,अशोक अर्सिया, आदि उपस्थित थे।      

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!