शिवराज को सदबृद्धि मांगने अध्यापक शिव मंदिर में पहुंचे

हरदा। आज दिनांक 23/06/2016 को अध्यापक संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में प्रांतव्यापी अध्यापक आंदोलन के समर्थन में खिरकिया तहसील के अध्यापकों द्वारा भगवान भोलेनाथ को ज्ञापन दिया एवं सरकार की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की। गौरतलब है कि प्रदेश का अध्यापक वर्षों से सामान कार्य सामान वेतन एवं शिक्षा विभाग संविलियन की मांग कर रहा है परंतु आज तक सरकार ने अध्यापकों की मांग पूरी नहीं की है। 

यही कारण है कि देश के भविष्य का निर्माता अध्यापक लगातार आंदोलन की राह पर जाता है।07 माह पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अध्यापकों को छटवें वेतनमान देने की घोषणा की थी।परन्तु आज तक अध्यापकों को उसका लाभ नहीं मिल पाया है।

अध्यापको को छटवें वेतनमान का गणना पत्रक जारी किया था वह भी विसंगति पूर्ण था। जिसे स्थगित करना पड़ा। यानि हर बार अध्यापक शासन के हाथ छला गया है। इसलिए प्रदेश का अध्यापक आक्रोशित है। आज इसी आक्रोश के चलते आज अध्यापकों ने शिवराज को मनाने भगवान शिव की शरण में पहुंचे और प्रार्थना की एवं भगवान महाकाल को ज्ञापन भी दिया।

अध्यापक आंदोलन को राज्य कर्मचारी संघ ने पूर्ण समर्थन दिया। राज्य अध्यापक संघ के जिला सचिव श्री महेश तिवारी अपने साथियों के साथ आज अध्यापकों को बीच आकर आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की मांगें जायज है इसे शीघ हल किया जाना चाहिए।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से अशोक कुमार देवराले, महेश तिवारी, शरीफ खान, रामबिलास खण्डेल, विवेक जैन, देवीदयाल सिंगोरे, संतोष गौर, महेश मीणा, जयनारायण कलम, सखाराम मोहे, राजेश गहरवाल, उमेश गुर्जर, चंद्रपाल ऊके, रमाकांत बघेल, देवेन्द्र नेगी, राजेश राठौर, ब्रजेश कुशवाह, सुरेन्द्रकलम, शब्बीर खान, तुलसीराम कालमें, विजय जायसवाल, अतेश पटले, अजय भदोरिया, गर्दे जी, पूनम ढोके आदि सैकड़ों अध्यापक शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!