![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgxaax55IKZLxHpHv59HQK6grXB7l_Z-0t5LBKcIo0NNH0J-LhFY2RvZ4-r0LT6xKM8b4OO4Cx1SVI75Rqvf6ZAfzix74VIqxi_ffUBSTYlMuhVg9A2LIB5xyVQ8dM2yoUuW6h4Nfs8id4/s1600/55.png)
मृतिका के चाचा पप्पू ने बताया कि शनिवार दोपहर 3 बजे जब बटियागढ़ थाना अंतर्गत आने वाले बसिया खिरिया गांव निवासी शहीद खान की 10 साल की मासूम बच्ची शाहबा अपने घर के कूलर में पानी डाल रही थी तभी अचानक कूलर में करंट आ गया और शाहबा घायल हो गई। उसे इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में 3 डॉक्टर पदस्थ्य होने के बाबजूद भी मौके पर एक भी डॉक्टर नही आया।
मालूम करने पर पता चला के डॉक्टर साब अपने कमरे में आराम फ़रमा रहे हैं। मृतिका के चाचा (पप्पू) ने उन्हें जाकर बहुत आवाजें दी और दरवाजे खटखटाए तब कहीं जाकर डॉक्टर उदय रेड्डी अपने कमरे से उठ कर आये और मरीज को देख कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका शाहबा को दायें हाथ की उंगलियों में करेंट लगा था। समय पर सही इलाज देकर ठीक किया जा सकता था, लेकिन अस्पताल के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की गैर मौजूदगी के कारण 10 साल की मासूम शाहबा को आपकी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।