
राजगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी आरपीएस जादौन ने मंगलवार रात को अपने निवास पर फांसी लगाकर जान दे दी। चौकी प्रभारी के परिवार ने सरदारपुर से बीजेपी विधायक वेलसिंह भूरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों की मानें तो विधायक वेलसिंह लगातार आरपीएस जादौन को प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे वो डिप्रेशन में चले गए थे। इस बात की परिजनों ने एसपी राजेश हिंगणकर से भी लिखित में शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद जादौन ने फांसी लगाकर जान दे दी।
इस मामले में जब एसपी हिंगणकर से सवाल किए गए, तो उन्होंने मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं जब विधायक भूरिया से सवाल किए गए तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
पत्रकारों को दी थी एनकाउंटर कराने की धमकी, पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें