खंडवा। खबर आ रही है कि यहां एक मजदूर महिला की रसूखदारों ने गैंगरेप कर हत्या कर दी। महिला आरोपी के खेत में काम करने जाती थी। बीती रात वह वापस नहीं लौटी, जबकि उसकी लाश उसी खेत में पड़ी मिली। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जिले के पिपलिया तहार गांव में रहने वाले युवक ने बताया कि पत्नी हर रोज की तरह मजदूरी करने अशोक मालाकार के खेत पर गई, लेकिन रात तक नहीं लौटी। रात में अशोक मालाकार के ड्राइवर का फोन आया कि तुम्हारी पत्नी का खेत में शव पड़ा है।
पति रात्रि में जैसे ही खेत पर पहुंचा तो उसने देखा कि क्षत-विक्षत अवस्था में उसकी पत्नी का शव पड़ा हुआ था। शव के लेकर पति और उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए अशोक मालाकार और उसके साथियों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। मोघट पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद कारवाई करने की बात कही है।