![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgA5KyBRhbSzYHWXjSp3j7lHX76EuoRe1WBZJVKX6R8Ty9153PKt0KLcBlzP3Zegqj-YAuZw9C42lMjQBmKjuBDUswynNy6BTHDPflZc_TVAEV0LUFSPUNSLgCxxBH2-QiGM0_uY191Xho/s1600/55.png)
पूरा मामला मोती तबेला इलाके का है। यहां रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अफीम के नशे का आदि है। वह राजस्थान में गांव में रहने चला गया है। उसके बाद पीड़ित महिला खुद भी अपने मायके चली गयी थी। पांच साल बाद महिला अपने 12 साल के बेटे के साथ ससुराल में रहने आयी थी।
यहां उसका देवर उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा। इसकी शिकायत करने जब पीड़िता अपने ससुर के पास पहुंची तो ससुर ने ही उसे अपनी हवास का शिकार बना डाला। महिला का आरोप है कि उसका ससुर पिछले एक महीने से उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसका यौन शोषण कर रहा है।
थाने में हुई मारपीट
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह मामले की शिकायत करने रावजी बाजार थाने पहुंची, तो वहां से उसे छत्रीपुरा के महिला थाने की टीआई के पास भेज दिया। महिला का आरोप है कि यहां पर टीआई ने उसके साथ मारपीट कर थाने से भगा दिया। इसके बाद महिला ने डीआईजी ऑफिस पहुंची, लेकिन डीआईजी से भी उसकी मुलाकात नहीं हो सकी है। अब आला पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच करवाने की बात कह रहे है।
महिला के ससुर का बयान
वहीं जब इस मामले पर महिला के ससुर से बात की गयी तो पता तो उनका कहना है कि वो झूठ बोल रही है। महिला ने उससे पांच लाख रुपये मांग रही थी। वह अपने मायके में मकान बनवाना चाहती है। जिसे मैंने देने से इंकार दिया। उसी वजह से उनसे हमारे ऊपर ये झूठा आरोप लगवाया है।