
अपने इस यात्रा की जानकारी दानिश कनेरिया ने अपने ट्विटर में एक फोटो पोस्ट कर दी है। स्पॉट फिक्सिंग की वजह से लाइफटाइम बैन झेल रहे पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया दतिया के पीतांबरा पीठ के दर्शन करने पहुंचे। कनेरिया ने मां के दर्शन कर वापस चले गए। ऐसी मान्यता है कि देवी के दर पर आने वाले हर भक्त की मुराद पूरी होती है और उसे राजसत्ता का सुख जरूर मिलता है।