Head:- दलितों के यहां खाना खाने से वोट नहीं मिलेंगे: मायावती
---------

दलितों के यहां खाना खाने से वोट नहीं मिलेंगे: मायावती

नईदिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी को गलतफहमी हो गई है कि दलितों के यहां खाना खाने से वह इनके वोट भी बटोर लेगी. मायावती ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दलितों को बरगला रही है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने वाराणसी में दलित परिवार के यहां खाना खाया था.

मायावती ने मोदी सरकार के दो साल हमला बोलते हुए कहा कि दो साल में प्रधानमंत्री ने तारीफ लायक कोई काम नहीं किया है. इतना ही नहीं मायावती ने कहा कि बीजेपी वहीँ जीत रही है जहां उसकी टक्कर कांग्रेस से है.

मायावती ने कहा असम में सरकार बनने पर बीजेपी जश्‍न मना रही है, लेकिन दो साल में काम की जगह इन लोगों ने केवल जश्‍न ही मनाया है. बीजेपी भी अब कांग्रेस के रास्‍ते पर चल रही है. दलितों के यहां खाना खाने से उन्‍हें वोट नहीं मिलेगा.

मथुरा मामले की सीबीआई जांच हो
बसपा सुप्रीमो ने मथुरा में हुए खूनी संघर्ष को अत्यन्त दुःखद व चिन्ताजनक बताते हुए सपा सरकार की भूमिका को संदिग्ध बताया. साथ ही यह भी कहा कि इतने गंभीर मामले की कमिश्नर स्तर की जांच कराए जाने का कोई ओचित्य नहीं है. इस गंभीर मामले की तह तक जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध सीबीआई जांच करवाई जाए. लिहाजा बसपा राज्य व केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग करती है.

मायावती ने खूनी संघर्ष में पुलिस अफसरों सहित जान-माल की हानि के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इस्तीफा मांगा है. सपा सरकार के लिए शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अप्रिय घटना के लिए सपा सरकार की अराजकतापूर्ण नीति ही जिम्मेदार है और यहां व्याप्त जंगल राज दर्शाता है. लिहाजा इसकी जिम्मेदारी लेते हुए वर्तमान सपा सरकार को तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });